Tuesday, May 12, 2020

HOLIDAYS HOMEWORK HINDI

केन्द्रीय विद्यालय , वायु सेना स्थल, नलिया
ग्रीष्मावकाश गृहकार्य (विषय : हिंदी)

कक्षा – दसवीं

1. औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्रों का अलग-अलग प्रारूप तैयार करें | किसी विषय पर
आधारित एक औपचारिक पत्र और एक अनौपचारिक पत्र लिखिए।
2. निम्नलिखित व्याकरण विषय की परिभाषा लिखकर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए–
रचना के आधार पर वाक्य भेद- i) सरल वाक्य, ii) संयुक्त वाक्य, iii) मिश्र वाक्य
3. निम्नलिखित सभी पाठों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर एक पृष्ठ में अपने शब्दों में पाठ का
सारांश लिखें-
i) नेताजी का चश्मा
ii) बालगोबिन भगत
iii) माता का अँचल
4. ‘नेताजी का चश्मा और सूरदास के पद’ पाठों पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
लिखिए -
i) गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है?
ii) गोपोयों ने उद्धव के व्यवहार की तुलना किससे और क्यों की ?
iii) कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया ?
iv) सेनानी न होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?
v) नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?
vi) आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्ति सच्चे देश प्रेमी कहे जा सकते ?
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए
5. निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखें – (250 शब्द)
अ. वैश्विक महामारी- कोरोना
ब. किसी मेले का आंखों देखा वर्णन
स. समय अमूल्य धन है

-----------------XXX----------------XXX----------------

No comments:

Post a Comment